धोखा मिलने का समय

धोखे होने के कारण:- जीवन एक बहुमूल्य धरोहर है और इसको कैसे जीना है ये बचपन में माता पिता से मिला गया उपहार स्वरूप है।

राहु और केतु की दशा आपके मानसिक संतुलन, भावनात्मक स्थिति, और जीवन के फैसलों को प्रभावित करता है। आपके प्रेम संबंध में आई समस्या और धोखे का अनुभव, संभवतः इस महादशा-अंतरदशा के कारण महसूस हो सकता है। राहु और केतु की यह स्थिति इंसान को भ्रमित करती है और गलत फैसले लेने की प्रवृत्ति बढ़ाती है, जिससे संबंधों में विवाद या विश्वासघात जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

इन सभी की दशा अंतर्दशा महादशा पूर्ण सावधानी से चलने की जरूरत है।

ऐसे समय में अपनी मर्जी से कुछ बड़ा डिसीजन ना ले, बड़े बुजुर्गों से सलाह मशवरा जरूर करें। कई तरह के बुरे खयालात मन में आ सकते हैं। अकेले में ज्यादा वक्त ना रहे। अचानक कोई विचार मन में उत्प्पण हो सकते हैं इस बुरे विचारों से बचे

शॉर्ट कट से पैसे कमाने की भूल ना करे इन वक्त में बुरे लोगो से दोस्ती होने के कई रास्ते खुलते हैं जो आप के भविष्य को अंधेरे में डालने के लिए काफी है।

अपनी माता पिता के कहे अनुसार चले,

नित्य दुर्गा चालीसा पाठ करें

बूढ़े बुजर्ग लोगो की सेवा करे। दान करें, धर्म का पालन करें।

Leave a Comment