राहु एक माया ग्रह है। जो इंसान के दिल और दिमाग पे पूरी तरह कब्जा किए रहता है, चुकी अभी कलयुग का समय चल रहा है तो सभी को शॉर्ट कट तरीको से धन कमाने की लालसा उत्पन्न करता है। कुंडली के जिस राशि या जिस भाव में बैठा होगा उसके अनुसार फल देने में सक्षम होता है, ये ज्यादातर शेयर मार्केट,जुआ, सट्टा, कसीनो इत्यादि में उलझा कर रखता है। अभी के दौर में इंसान कम मेहनत करके अत्यधिक धन प्राप्ति की आश लगाए बैठा रहता है। बुध के साथ होने पर तीव्र बुद्धि के साथ इंसान आगे बढ़ता है लालच के कारण पहले कम धन लगाकर बढ़ोतरी करवाने में सक्षम होता है फिर लालच के कारण अत्यधिक धन लगाकर सारा पैसा खो देता है।
मंगल के साथ राहु का संबंध होने पर इंसान अत्यधिक गुस्सा करने वाला, जल्दी जल्दी काम करने वाला, अपनी बात मनवाने की आदि होता है। जिसके चलते रिश्ते खराब हो जाते हैं। इसके लिए हनुमान जी की पूजा करते रहे। अगर संभव हो तो अंगारक योग की शांति करवाए। तभी जीवन सुखमय रहेगा।
शनि के साथ होने पर पिशाच योग का निर्माण करता है यह एक घातक योग है जिसमे नेगेटिव एनर्जी हावी रहती है, लोगो की नजर जल्दी लगते हैं। काम काज धीरे धीरे बैठ जाता है।