राहु के उपाय

राहु के उपाय के लिए सब से पहले गरीब लोगों को भोजन और मदद करनी चाहिए।

2.बहते जल में सुखा नारियल मे काला सूरमा का लेप लगाकर बहाना चाहिए।

3. राहु अगर ज्यादा दुष्प्रभाव दे रहा हो तो मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से कुछ ही दिनों में सारे काम बनने शुरू हो जाएंगे।

 

4. एक छोटा सीसा अपने पास रखे एक सप्ताह तक अपने चेहरे को देखकर बुधवार के दिन नदी में प्रवाहित करें।

5. बड़े बुजुर्ग की सेवा करे और खाने को कुछ ना कुछ दे।

अधिक जानकारी के लिए कुंडली विश्लेषण करवा के विशेष उपाय करें।

शुल्क 551/

Leave a Comment